News
UP Crime News: एडिश्नल एसपी पर हमला मामले में माफिया Mukhtar Ansari दोषी करार, मिली 10 साल की सजा
माफिया मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट के केस में गाजीपुर कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है। मुख्तार पर 5 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। ये पूरा मामला 26 साल पुराना है। मुख्तार के खिलाफ गाजीपुर में एडिश्नल एसपी पर हमला और बनारस के अवधेश राय मर्डर समेत कुल पांच मामलों में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा चल रहा था। जैसे ही कोर्ट ने मुख्तार को सजा सुनाई वो रो पड़ा।#mukhtaransari #gajipuri #GajipurCourt #upgovernment #yogiadityanath #indiatv
Advertisement