Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
Updated on: November 02, 2022 7:51 IST

Twitter CEO Elon Musk ने 40 करोड़ यूजर्स को दिया सरप्राइज, ब्लू टिक के लिए लगेंगे प्रति माह 8 डॉलर

माइक्रो ब्लॉगिंग ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क के एक एलान ने दुनिया भर के करीब 40 लोगों को चौंका दिया है | एलन मस्क ने खूद ट्वीट करके बताया है कि अब ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर यानि करीब 640 रुपये का भुगतान करना होगा | अब तक ट्विटर ब्लू टिक फ्री में देता था | इसे वेरिफाइड अकाउंट माना जाता था और ट्विटर कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही यूजर्स को ब्लू टिक देता था | लेकिन अब ये फ्री नहीं रहेगा बल्कि इसके लिए भुगतान करना होगा | एलन मस्क ने लिखा है कि पैसा देने वाले लोगों को कम विज्ञापन देखने को मिलेंगे | जवाब देने में तवज्जो मिलेगा..लंबे ऑडियो वीडियो पोस्ट करने की सुविधा मिलेगी | इससे ट्विटर को कमाई का ज़रिया मिलेगा और कंटेट बनाने वालों को भी फ़ायदा दिया जा सकेगा |#elonmusk #twitter #twitterbluetick #indiatv
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement