Sunday, December 22, 2024
Advertisement
Updated on: September 05, 2022 11:33 IST

Luxury Car stolen । London। Karachi। Pakistan। Pakistan Hindi News। Shehbaz Sharif ।India TV LIVE

Luxury Car stolen । London। Karachi। Pakistan लगातार दुनिया के विभिन्न मंचों पर अपनी बेइज्जती करवाता रहता है। इस बार ऐसा वाक्या हुआ है जिससे पूरी दुनिया में उसकी थू-थू हो रही है। दरअसल, पाकिस्तान के सीमा शुल्क अधिकारियों ने ब्रिटेन (Britan) से चुराई गई एक लग्जरी कार शनिवार को छापेमारी के दौरान कराची (Karachi) के एक बंगले से बरामद की। लग्जरी कार की चोरी लंदन में कुछ हफ्ते पहले हुई थी और गिरोह में शामिल लोग पूर्वी यूरोपीय देश के एक शीर्ष राजनयिक के दस्तावेजों का उपयोग करके कार को पाकिस्तान (Pakistan)ले आए। बताया गया है कि उस राजनयिक को भी Shehbaz सरकार ने अब वापस बुला लिया है। इस कार की कीमत 300000 डॉलर यानी करीब साढ़े छह करोड़ पाकिस्तानी रुपये से अधिक है और यह ब्रांड की सबसे बड़ी और सबसे महंगी सेडान है। #Pakistan #karachi #london #luxurycars #london #pakistan #ShehbazSharif #PakistanNews #indiatv
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement