मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में 2 चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा, 50 दिनों से क्वारंटाइन में थे
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दो चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है, ये चीते 50 दिनों से क्वारंटाइन में थे | जबकि 6 चीते अभी छोटे बाडे़ में ही रह रहे हैं | बताया जा रहा है कि धीरे-धीरे सभी चीतों को बडे़ बाड़े में छोड़ा जाएग, चीतों को बडे़ बाड़े में छोड़े जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर खुशी जताई है | पीएम ने ट्वीट कर लिखा है बढ़िया खबर | ये जानकर खुशी हुई है कि सभी चीते हेल्दी हैं और एक्टिव हैं और अच्छी तरह से तालमेल बिठा रहे हैं ।