Saturday, October 12, 2024
Advertisement
Updated on: September 05, 2022 12:40 IST

Asia Cup 2022: पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया, Rizwan ने खेली 71 रनों की शानदार पारी

IND vs PAK Asia Cup 2022: एशिया कप में जो पिछले आठ साल में नहीं हुआ वो आज हो गया। आठ साल के बाद इस टूर्नामेंट में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। हालांकि भारत ने एशिया कप के सुपर 4 राउंड में पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 182 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत भी अच्छी की। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने चौथे ओवर में चलता कर दिया। जब बाबर 14 के निजी स्कोर पर आउट हुए तब पाकिस्तान का स्कोर था 22 रन। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए फखर जमां भी कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने बेहद धीमी गति से 18 गेंदों पर 15 रन जोड़े और युजवेंद्र जहल का शिकार बने। इसके बाद पाकिस्तान ने मोहम्मद नवाज को चौथे नंबर पर भेजकर एक जुआ खेला। बतौर स्पिनर खेलने वाले नवाज के क्रीज पर आने के बाद मानो पाकिस्तान को पंख लग गए।#LatestNews #asiacup2022 #indvspakmatch #hindinews #indiatv
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement