Sunday, December 22, 2024
Advertisement
Updated on: November 10, 2022 7:44 IST

Aaj Ki Baat | गुजरात में BJP ने किसका काटा टिकट,किसको दिया? Gujarat Election 2022 | BJP | Congress

गुजरात बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और गुजरात सरकार के पूर्व मंत्री आर सी फर्दू ने भी चुनाव ना लड़ने का एलान कर दिया है.यानि विजय रूपाणी,नितिन पटेल,भूपेन्द्र चुडास्मा,सौरभ पटेल,प्रदीप सिंह जाडेजा समेत अब तक बीजेपी के कुल सात बड़े नेता चुनाव मैदान से दूर रहने का एलान कर चुके हैं.निर्णय ने बताया कि विजय रूपाणी की सरकार में जो नेता मंत्री थे.उनमें से तीन को छोड़कर बाकी सभी पूर्व मंत्रियों को चुनाव मैदान से दूर रखा जाएगा.बड़े बड़े नेताओं का नाम उम्मीदवारों की लिस्ट से काटा नहीं गया.बल्कि इन नेताओं ने खुद ही पार्टी से चुनाव न लड़ने की इच्छा जाहिर की देखिए इस रिपोर्ट मेंं.#GujaratElection2022 #Gujarat #GujaratChunav #PMModi #vijayrupani #nitinpatel #aajkibaat #indiatv
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement