Aaj Ki Baat LIVE: Do This Mega Show By PM Modi In Gujarat Indicates Victory In Polls? | Rajat Sharma
September 30, 2022 8:33 ISTPM Modi Gujarat Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात के दो दिनों के दौरे पर हैं जहां वे कई परियोजनाओं की सौगात दिए। अपने दो दिनों के दौरे में पीएम मोदी गुजरात को 29 हज़ार करोड़ की सौगात देने वाले हैं। पीएम मोदी ने आज अहमदाबाद में नेशनल गेम्स का उद्घाटन किया तो वहीं सूरत और भावनगर को भी बड़े तोहफे दिए। अहमदाबाद को वंदे भारत और मेट्रो की सौगात भी प्रधानमंत्री देने वाले हैं। इस दौरे में पीएम मोदी नवरात्रि के उत्सव में शामिल होंगे तो शक्ति की उपासना के लिए अंबाजी में दर्शन भी करेंगे। #pmmodi #narendramodi #gujaratvisit #surat #indiatv #bhavnagar