November 04, 2022 6:48 ISTImran Khan Assassination | Firing On Imran Khan | Pakistan News | Shehbaz Sharif: Pakistan के पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan पर आज आजादी मार्च के दौरान जानवेला हमला हुआ। इस हमले में इमरान खान के पैर में गोली लगी है। बताया जा रहा है कि जब इमरान खान फुल बरसाए जा रहे थे तभी हमलावर ने इमरान खान को निशाना बना कर फायरिंग की। इस हमले में एक की मौत हो गई है, वहीं 7 लोग जख्मी हैं। वहीं, इमरान खान की पार्टी की ओर से जो बयान जारी कर इमरान खान ने तीन लोगों पर शक जताया है। पीटीआई नेताओं की ओर से जारी वीडियो बयान में कहा जा रहा है कि इमरान खान ने दावा किया कि उनके पास पहले से भी इसको लेकर जानकारी आ रही थी। इमरान खान ने हमले को लेकर तीन लोगों पर शक जताया है। इमरान ने दावा किया कि पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने ये हमला करवाया। इतना ही नहीं पाकिस्तान पीएम के अलावा इमरान ने पाकिस्तान के गृहमंत्री राना सनाउल्लाह का भी नाम लिया है। पीटीआई के बयान के मुताबिक इमरान खान को शक है कि मेजर जनरल फैसल ने ये हमला करवाया है।#imrankhan #firingonimrankhan #ImranKhanAssassination #ShehbazSharif #pakistan #indiatv