News | September 15, 2022 9:55 IST
UP News: UP के लखीमपुर खीरी में Police ने क्विक एक्शन लेते हुए दो नाबालिग लड़कियों के रेप और मर्डर के आरोपियों को महज आठ घंटे के अंदर धर दबोचा है। Yogi की पुलिस ने देर रात चारों आरोपियों को पकड़ लिया। सभी आरोपियों पर लखीमपुर खीरी के निघासन थाने के एक गांव में पन्द्रह और सत्रह साल की दो नाबालिग बहनों का रेप और मर्डर का आरोप है। परिजनों के मुताबिक बुधवार शाम चारों लड़कों ने दो नाबालिग लड़कियों को उनके घर से किडनैप किया और जब परिजनों ने लड़कियों की तलाश की तो करीब चालीस मिनट बाद उन्हें दोनों लड़कियों के शव पेड़ से लटके हुए मिले थे। घटना के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया था इसके बाद पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई की। #lakhimpurincident #lakhimpurkheri #rapecase #uppolice #yogiadityanath #yogigoverment #indiatv