Queen Elizabeth: Britain's Queen Elizabeth II Takes Last Breath
News | September 09, 2022 8:51 ISTQueen Elizabeth। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II ) की बिमारी के कारण निधन हो गया। बता दें कि वह स्कॉटलैंड में अपने बाल्मोरल कैसल स्थित आवास पर डॉक्टरों की देखरेख में थी। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II ) अपने आखिरी वक्त में कहीं आने-जाने में असमर्थ थीं। इसलिए वे अपनी मुलाकातें लंदन के बकिंघम पैलेस की बजाय स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में कर रही थीं। महारानी एलिजाबेथ पिछले साल अक्तूबर से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रही थीं। वहीं, महारानी के निधन पर पीएम समेत दुनिया भर के राजनेताओं ने शोक जताया है। देखिए पूरी रिपोर्ट। #queenelizabeth #britainqueen #indiatv