News | August 31, 2022 11:58 IST
Ganesh Chaturthi 2022: पूरे देश में आज से Ganpati Bappa की धूम मची हुई है। गणेश चतुर्थी की पावन तिथि पर देश का कोना कोना झूम रहा है। हर किसी के लबों पर बप्पा की जय जयकार है और मन में श्रद्धा का सत्कार है। बड़ी ही शुभ होती है Ganesh Chaturthi की तिथि। गणेश चतुर्थी का पर्व मुख्य रूप से भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को मनाया जाता है। माना जाता है कि इसी दिन गणेश जी का प्राकट्य हुआ था। यह भी माना जाता है कि इस दिन भगवान गणेश धरती पर आकार अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं। गणेश चतुर्थी की पूजा की अवधि, जिसमे गणेश जी धरती पर निवास करते हैं,अनंत चतुर्दशी तक चलती है।#MaharashtraNews #Maharashtra #GaneshUtsav #GaneshChaturthiinMumbai #IndiaTV