News | December 04, 2022 17:22 IST
हिंदुस्तान का एक ऐसा नेता है जो अपने अग्रेशन की वजह से जाना जाता है | इस नेता की तकरीर के तीर सीधे विरोधियों के दिल में चुभते हैं | इनके ऊपर मुसलमानों को भड़काने के इल्जाम लगते हैं..वही असदुद्दीन ओवैसी रो पड़े | पब्लिक के बीच, कैमरे के सामने ओवैसी के विरोधी कह रहे हैं उनके आंसू ड्रामा हैं | ओवैसी के आंसू रीयल है या सियासी हमने ये बात ओवैसी से भी पूछी और अहमदाबाद में जाकर नेताओं से भी पूछी मौलवी और मौलानाओं से भी पूछा ओवैसी के इमोशन का वोट में कनर्वजन होगा या ओवैसी के आंसू भी बेकार हो जाएंगे | ओवैसी के आंसू ड्रामा है या रीयल इसको लेकर मुस्लिमों के मोहल्लों में क्या हो रहा है | किसके नाम पर हल्ला है किसके नाम पर सन्नाटा इस सटीक रिपोर्ट से समझते हैं #asaduddinowaisi #muslim #gujaratelection2022 #indiatv