New Delhi, Nov 11: India TV on Friday night exposed with the help of hidden cameras miscreants who have planned to attack anti-corruption crusader Anna Hazare and Team Anna member Medha Patkar when they visit Lucknow and Delhi.
The sting was carried out on the very same persons who had bashed up Prashant Bhushan in Delhi and had thrown a chappal at Arvind Kejriwal in Lucknow.
The stings carried out with the help of hidden cameras by India TV reporters in Lucknow and Delhi during the month of October and November showed that these persons having admitted that they were "professionals" who carried out such acts for money.
The "professionals" revealed that they were planning to carry out an attack on Team Anna member Medha Patkar on December 10 in Delhi by hiring a group of women. Medha Patkar was speaking too much about Kashmiriyat, one of the "professionals" said.
Jitendra Pathak, the man who threw a chappal at Team Anna member Arvind Kejriwal on Oct 18 in Lucknow's Jhulelal Park, said during the sting operation, that he planned to use a bomb to attack Anna Hazare himself when he would visit Lucknow.
In a Nov 1 meeting at Lucknow's Royal Cafe with India TV reporter posing as an organiser to felicitate him, Jitendra Pathak said he would attack Anna Hazare during the latter's UP visit.
Pathak said: "Anna agar chunaav me aaye, toh maare jayenge....Hum bomb bana sakte hain. Kuch aur logon ki jaan jaaye toh jaaye (If Anna comes during elections here, he will get killed... We can make a bomb... If some other people die, let them die)
Vishnu Gupta, the man who beat up Prashant Bhushan in the lawyers chambers in Delhi on October 12 over his remarks on Kashmir, told the India TV reporter on Nov 4 at a coffee house in Sec-18, Noida on Nov 4 that Medha Patkar was their next target.
"Agla hamlaa Medha Patkar par hoga. Kuch mahilayen taiyar ki hai.... Kyonki woh mahila hain, nahin toh case lag jayega ki mahila par haath uthaya" (Medha Patkar is our next target. ..We have prepared some women...Since she is a woman, we can be hauled up for beating a woman).
Inder Verma, another man who took part in beating up Prashant Bhushan, told India TV reporter at Nirula's Connaught Place, Delhi, on Oct 24 also confimed that their next targets were Medha Patkar and Anna Hazare.
Arun Upadhyay, a friend of Inder Verma, accompanying him during the sting said that they were given laptop and cellphone by a senior Shiv Sena leader after they bashed up Prashant Bhushan.
Arun Upadhyay said; "Abhi Balasaheb (Shiv Sena supremo) ne hamen Matoshree bulaya hai. Sanjay Raut (Shiv Sena MP) hamare mitra hain. Balasaheb ko Anna aur unki team se pareshani hai." (Balasaheb has invited us to Matoshree for a meeting. Sanjay raut is our friend. Balasaheb has problems with Anna and his team)
Tejinderpal Singh Bagga, the third man who took part in bashing up Prashatn Bhushan, met India TV undercover reporters in his house in Vishnu Garden, Tilak Nagar, Delhi.
Bagga said, he had two persons - Medha Patkar and social activist Sandip Pandey - as his targets. He admitted he was in BJP one and a half years back.
Bagga said, VHP leader Acharya Dharmendra and several other leaders rang him up and thanked him for bashing up Prashant Bhushan. "Khush toh saare hain, lekin saare yahi chahte hain ki hamaaari jaan na phans jaaye" (All of them are happy, but they also want their names should not be involved)
Bagga revealed how he had planned to gather nearly 50 persons to bash up Prashatn Bhushan on October 1 itself, but it was called off at the last moment.
Hindi Transcript Of The Sting Operation:
इंडिया टीवी के ऑपरेशन अन्ना में 10 बड़े खुलासे हुए हैं। इस ऑपरेशन में 10 बड़ी बातें सामने आई है।
ऑपरेशन अन्ना का पहला बड़ा खुलासा
यूपी में अन्ना को बम से मारने की साजिश
ये खुलासा अरविंद केजरीवाल पर चप्पल फेंकने वाले जीतेंद्र पाठक ने किया। लखनऊ में खुफिया कैमरे के सामने जीतेंद्र पाठक ने कहा - अन्ना अगर यूपी आएंगे तो अन्ना पर बम फेंक देंगे।
बाइट-- STING
ऑपरेशन अन्ना का दूसरा बड़ा खुलासा
दिल्ली में अन्ना का मुंह काला करने का प्लान
ये दूसरा खुलासा प्रशांत भूषण पर हमला करने वाले इंदर वर्मा ने किया है। खुफिया कैमरे के सामने इंदर वर्मा ने कहा दिल्ली में अन्ना के मुंह पर कालिख पोत देंगे।
बाइट-- STING
ऑपरेशन अन्ना का तीसरा बड़ा खुलासा
अन्ना को मारने के बम-ब्लास्ट करने का प्लान
ये तीसरा खुलासा जीतेंद्र पाठक ने किया है। जीतेंद्र पाठक ने साफ-साफ कहा- अन्ना को मारने के लिए कुछ और लोगों की जान चली जाए कोई परवाह नहीं है।
बाइट--- स्टिंग
ऑपरेशन अन्ना का चौथा बड़ा खुलासा
अन्ना पर हमला करने के लिए टीम तैयार
ये चौथा खुलासा भी जीतेंद्र पाठक ने किया। सुनिए जीतेंद्र पाठक खुलकर बोला- अन्ना पर हमला करने के लिए पांच सौ लोगों की टीम तैयार कर ली गई है।
बाइट--- स्टिंग
ऑपरेशन अन्ना का पांचवां खुलासा
यूपी चुनाव में अन्ना को मारने की साजिश
ये पांचवीं बड़ी बात भी जीतेंद्र पाठक के मुंह से निकली है। सुनिए जीतेंद्र पाठक ने सीधे-सीधे कहा- अन्ना अगर चुनाव में आए तो मारे जाएंगे।
बाइट-- स्टिंग
ऑपरेशन अन्ना का छठा खुलासा
अन्ना पर हमले के लिए बम बन रहा है
ये छठी चौकाने वाली बात लखनऊ में जीतेंद्र पाठक ने कही। जीतेंद्र बोला- बम बना सकते हैं।
बाइट-- स्टिंग
ऑपरेशन अन्ना का सातवां खुलासा
पैसे लेकर हमला कर सकते हैं
दिल्ली में प्रशांत भूषण पर हमला करने वाले तेजिंदर सिंह बग्गा ने कहा - पैसा मिले और पीटने का सही बहाना बता दिया जाए तो किसी पर भी हमला कर सकते हैं। कहीं भी हमला करवा सकते हैं।
बाइट-- बग्गा स्टिंग
ऑपरेशन अन्ना का आठवां खुलासा
प्रशांत-केजरीवाल के बाद मेधा पर हमले की तैयारी
दिल्ली में प्रशांत भूषण पर हमला करने वाले इंदर वर्मा ने कहा 10 दिसंबर को मेधा पाटेकर पर हमला करेंगे। महिला ब्रिगेड हमला करेगा।
बाइट-- स्टिंग
ऑपरेशन अन्ना का नौंवा खुलासा
हमले के बाद बीजेपी-शिवसेना के नेता ने शाबाशी दी
इंदर वर्मा ने बड़ी बात कही। वो बोला- बीजेपी और शिवसेना के सांसद ने उसे बुलाया। साथ में फोटा खिंचवाया और ईनाम में लैपटॉप दिया।
बाइट-- स्टिंग
ऑपरेशन अन्ना का दसवां खुलासा
राजनीति करने के लिए अन्ना पर हमला
अरविंद केजरीवाल पर चप्पल फेंकने वाले ने कहा वो चुनाव लड़ना चाहता है। इसलिए पहले चप्पल फेंका अब अन्ना पर हमला करेगा
बाइट-- स्टिंग
----------------------------------------------------
नाम- विष्णु गुप्ता
जगह- कॉफी हाउस
सेक्टर 18, नोएडा
तारीख- 4 नवंबर
vo-- प्रशांत भूषण पर हमला करने वाला विष्णु गुप्ता खुफिया कैमरे के सामने अकेला आया था। गौर से देखिए इस चेहरे को। इसी विष्णु गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट के चेंबर में घुसकर प्रशांत भूषण पर हमला किया और फिर भाग निकला था। vis prashant hamla हमला क्यों हुआ? हमले के बाद क्या हुआ? क्या और हमले होने वाले हैं? खुफिया कैमरे के सामने विष्णु सब बता रहा है। विष्णु ने नाम लिया मेधा पाटकर का।
v/o मतलब अगला हमला मेधा पाटकर पर।
विष्णु- मेधा पाटेकर के लिए तैयारी है..कुछ महिलाएं तैयार की हैं क्योंकि ये महिला हैं, नहीं तो केस लग जाएगा कि महिला पर हाथ उठाया..
रिपोर्टर 1- महिलाएं मारेंगी उनको?
विष्णु- हां महिलाएं तैयार कर ली हैं हमने
रिपोर्टर 1- तो पिटाई करेंगी या क्या करेंगी?
विष्णु- पिटाई होगी अच्छे से..कोई बात नहीं..दो एक जेल में भी जाऐंगी रहेंगी आराम से..
रिपोर्टर 1- ऐसी महिलाएं हैं आपके पास?
विष्णु- हां तैयार हैं
रिपोर्टर 1- तो ये कब करने वाले हैं आप लोग मेधा पाटेकर पर हमला ?
विष्णु- देखिए अब दिल्ली में कब बनता है..अब तो मारकर रहेगें उनको और वो जब भी आऐंगे हमको पता चल जाऐगा..तैयारियां अच्छे से हो रही हैं..
vo-- सुना आपने विष्णु गुप्ता कह रहा था मेधा पाटेकर पर हमले की तैयारी कर ली गई है। मेधा पर दिल्ली में हमला होगा। और हमला सिर्फ मेधा पाटेकर पर ही नहीं होगा। विष्णु गुप्ता ने एक बड़ी बात कही। वो कह रहा था अगर पैसे का इंतजाम किया जाए तो वो किसी पर भी हमला कर सकता है। मतलब साफ है ज़रुरत पड़ने पर पेशेवर गुंडे की तरह भी मारपीट की जा सकत है। पैसे दो और पिटाई करवाओ। सुनिए गौर से क्या बोल रहा है विष्णु गुप्ता।