मैंने पूरी ताकत लगा दी
फिर भी मौत मुझे ले गई
मेरा कसूर क्या था
अब किसी से ना कहना
जल्दी आने के लिए
किसी को साथ रखने के लिए
कपड़े ठीक से पहनने के लिए
अब किसी से ना कहना
हिम्मत से लड़ने के लिए
क्योंकि अब मुझे पता है
कि ये इल्ज़ाम सही है
मैं इस देश की बेटी हूं
मेरा कसूर यही है