अम्मा ने कहा,
अकेली मत जाना
मैं दोस्त के साथ गई
पापा ने कहा
देर तक बाहर मत रहना
मैं जल्दी निकल पड़ी
कोई नहीं बताता
मेरा कसूर क्या था
अम्मा ने पूछा
तू मर क्यूं नहीं गई ?
मैंने कहा
मैं जीना चाहती हूं
पापा ने कहा
हम तुझे बचा लेंगे
मैं भरोसा कर के मुस्कुरा दी
डॉक्टर ने कहा
हिम्मत से काम लो