Advertisement

अजहर

Azhar movie review starring mraan Hashmi, Prachi Desai and Nargis Fakhri is here. Read it full.

Azhar
Azhar
Published: , Updated:
  • Movie Name: Azhar
  • Critics Rating: 2.5/5
  • Release Date: May 13, 2016
  • Director: टोनी डिसूजा
  • Genre: बायोपिक

इमरान हाशमी, प्राची देसाई और नरगिस फाखरी के अभिनय से सजी फिल्म 'अजहर' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। टोनी डिसूजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही फिल्म को देखने के लिए दर्शकों में उत्साह बना हुआ था। यह फिल्म पूर्व भारतीय क्रिकेटर कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर आधारित है। आएइ जानते है क्या फिल्म कहानी।

कहानी:-

फिल्म की कहानी अजहरुद्दीन (इमरान हाशमी) के क्रिकेटर बनने और नाम, शोहरत पाने से लेकर उनके मैच फिक्सिंग में फंसने तक की है जिसने सब कुछ बदल कर रख दिया। 90 के दशक में अजहरुद्दीन क्रिकेट जगत का नया चेहरा है जो अपनी पत्नी नौरीन से बेहद प्यार करता है। धीरे-धीरे अजहर की जिंदगी बदलने लगती है और देखते ही देखते उनके पास वह कुछ आ जाता है जिसे पाने के लिए उन्होंने अब कड़ी मेहनत की थी। अब उनके पास पैसा, कामयाब शोहरत, भारतीय टीम की कप्तानी, पत्नी नौरीन और संगीता भी हैं। लेकिन अच्छा वक्त हमेशा के लिए नहीं रुकता जिंदगी जब बदलने लगती है तो अच्छे के साथ कुछ बुरे बदलाव भी आते हैं। ऐसा ही कुछ अजहरुद्दीन की जिंदगी में भी हुआ और सबकुछ बिखर सा गया। उन पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया। उनका वकील भी केस हारने की कगार पर पहुंच गया। इसी के साथ दिलचस्प मोड़ लिए फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है।

अभिनय:-

फिल्म में इमरान हाशमी ने एक बार फिर से दर्शकों को अपने बेहतरीन अभिनय का दीवाना बनाया है। फिल्म में वह अपने फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए नजर आए हैं। वहीं नरगिस फाखरी के पास फिल्म में खुद को साबित करने का एक बेहतरीन मौका था। उन्होंने इसका बखूबी फायदा भी उठाया। दूसरी तरफ प्राची देसाई फिल्म में एक बार फिर से एक बेचारी और दुखियारी पत्नी का किरदार निभाती हुई नजर आई हैं।

निर्देशन:-

टोनी डिसूजा ने फिल्म की कमान बेहतरीन ढंग से संभाली है। उन्होंने इसे बायोपिक होते हुए भी एंटरटेनिंग बनाने की कोशिश की है। लेकिन बायोपिक में बहुत ज्यादा मसाला डालने के कारण भी उसका मजा खराब हो जाता है। ऐसा ही अजहर देखने पर लगता है कि इसे कुछ जगहों पर और बेहतरीन बनाया जा सकता था।

संगीत:-

फिल्म के कुछ पहले ही धमाल मचा चुके हैं लेकिन इसका संगीत फिल्म की कहानी से कहीं भी मेल नहीं खाते।

Latest Entertainment News

Advertisement
 
\