Gyanwapi Case में आज फिर होगी सुनवाई, शिवलिंग की ‘कार्बन डेटिंग’ पर आ सकता है फैसला
उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, आज ज्ञानवापी मामले (Gyanvapi Case) में वाराणसी जिला अदालत में आज फिर सुनवाई करेगा, जिसमें शिवलिंग की कार्बन डेटिंग और ASI से पूरे परिसर का सर्वे कराने पर भी आज महत्वपूर्ण फैसला आ सकता है। इसके साथ ही आज ज्ञानवापी में मुस्लिमों के प्रवेश पर बैन और इसे हिंदुओं को सौंपे जाने की मांग वाली याचिका पर भी वाराणसी फास्ट ट्रैक कोर्ट सुनवाई करेगा। गौरतलब है कि जिला अदालत को कार्बन डेटिंग पर बीते 7 अक्टूबर को ही फैसला देना था, लेकिन कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष के मौखिक जवाब दाखिल करने के आग्रह को स्वीकार करते हुए फैसले की तारीख टाल दी |#gyanwapimasjid #gyanwapimasjidsurvey #indiatv