Mau में माफिया राज पर गरजे UP CM Yogi Aditynath, बिना नाम लिए Mukhtar Ansari पर साधा निशाना
UP CM Yogi Aditynath Mau में 203 करोड़ की 47 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान Yogi Aditynath ने कहा कि Uttar Pradesh में माफिया को पाताल से भी खोजकर निकालेंगे और उन्हें सजा देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जिन्होंने जनता के पैसे से संपत्ति बनाई है, उनसे अब भरपाई करवा रहे हैं.