News Video News

Muqabla: Bihar में शराब भी ज़हरीली..जुबान भी ? Nitish Kumar। BJP। Chhapra Hooch Tragedy

 
Bihar Hooch Tragedy: बिहार में कहने को तो शराब पर पाबंदी लगी हुई है,लेकिन इससे जुड़े मामले हर दिन सामने आ रहे हैं। ज़हरीली शराब पीने से बिहार में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में शराबबंदी 2016 से लागू है शराब पीने ,शराब की स्टॉकिंग,सेल और परचेजिंग के खिलाफ बेहद सख्त कानून बनाया गया। शराबबंदी कानून लागू हुए छह साल हो गए लेकिन शराब पीने से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ज़हरीली शराब से बीते छह साल में सैकड़ों लोगों की जान चली गई। कई शराब माफिया पकड़े भी गए, एक्शन हुआ..सज़ा भी मिली। लेकिन शराब की ना तो बिक्री रुकी ना ही अवैध शराब बनाने पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सकी। जहरीली शराब से हुई मौत पर जब BJP ने Nitish Kumar को घेरा तो सीएम साहब को गुस्सा आ गया और दे दिया बेतुका बयान। #muqabla #biharhoochtragedy#chhapra #nitishkumar #ashwinikumarchoubey #rajivprataprudy #bjpprotest #indiatv
Advertisement