News Video News

Uttar Pradesh के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का आज से सर्वे, 5 अक्टूबर तक मदरसों का सर्वे होगा पूरा

 
यूपी में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे का फॉर्मेट तैयार होने और टीम बनाए जाने के बाद आज से सर्वे का काम शुरू होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने मदरसों के सर्वेक्षण के लिए 12 प्वाइंट्स तय कर दिए हैं और सर्वे टीम इन्हीं 12 प्वाइंट्स के जरिए आंकड़ा इकट्ठा करेगी। इन सवालों के दायरे में यूपी में चलने वाले 16 हजार निजी मदरसे होंगे।#MadrasaSurvey #cmyogi #UPMadrasaSurvey #Madrasa #yogiadityanath #AsaduddinOwaisi #up #upnews #Owaisionmadrasa #indiatv
Advertisement