Kedarnath reported heavy snowfall, Closed of the mandir have been closed 2 months prior
केदारनाथ धाम में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है | पूरा केदारनाथ धाम बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है | हालांकि बाबा केदारनाथ के कपाट पिछले महीने ही बंद हो चुके हैं इसलिए इस समय वहां श्रद्धालुओं का जमावड़ा नहीं है | लेकिन बर्फबारी की वजह से वहा जारी निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | पूरे केदारधाम में तीन से छह इंच तक बर्फ की परत जम गई है | बर्फबारी की वजह से केदारनाथ में पारा लुढ़क गया है | सुबह और रात को वहां का तापमान माइनस 9 से 10 डिग्री तक नीचे तक पहुंच जा रहा है |#kedarnath #snowfall #indiatv