Burning Car Video | इंदौर की सड़क पर अचानक आग का गोला बनी कार, शार्ट सर्किट बना हादसे की वजह
Burning Car Video | मध्य प्रदेश के इंदौर में आज एक कार अचानक आग का गोला बन गई। इंदौर एग्रीकल्चर कॉलेज के पास इस कार में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। कार ड्राइवर शालीमार टाउनशिप जा रहा था तभी कार से आग की चिंगारी निकलने लगी, बाद में फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पाया।#BurningCar #Accident #RoadAccident #MadhyaPradesh