Arvind Kejriwal पर स्टाम्प ड्यूटी चोरी करने का लगा गंभीर आरोप, Delhi LG ने दिए जांच के आदेश
दिल्ली के LG वी.के. सक्सेना ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव से आवश्यक कारवाई करने को कहा है, जिसमें CM Arvind Kejriwal पर हरियाणा में बेची गई उनकी तीन संपत्ति का ‘‘कम मूल्य'' बताने के जरिये ‘‘कर चोरी'' करने का आरोप लगाया गया है। हालांकि दिल्ली सरकार की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। #delhicm #delhinews #arvindkejriwal #indiatv