Aaj Ki Baat | पराली जलाने के मुद्दे पर Kejriwal का यू टर्न, जानिए अब तक कितनी जली पराली ?
अभी केजरीवाल गुजरात पर फोकस कर रहे हैं.गुजरात के लोगों से वादे कर रहे हैं.लेकिन ये भूल गए कि उन्होंने दिल्ली वालों से क्या वादे किए थे.केजरीवाल ने दिल्ली को पराली के धुंए से छुटकारा दिलाने की बात कही थी.अब केजरीवाल सबकुछ भूलकर गुजरात में जमीन तलाश रहे हैं.और इधऱ दिल्ली में लोगों का दम घुट रहा है.दिल्ली में आज रिकॉर्डतोड़ पॉल्यूशन था,और पंजाब में भी 24 घंटे में सबसे ज्यादा पराली जलाने का रिकॉर्ड बना.सफर फॉरकास्टिंग एजेंसी के मुताबिक दिल्ली में इस वक्त PM2.5 से जो पॉल्यूशन हो रहा है.उसमें 32 परसेंट हिस्सा सिर्फ पराली का है.#stubbleburning #parali #punjab #delhipollution #arvindkejriwal #indiatv